जनता के उम्मीद के अनुसार ही कार्य कर रहे हैं नए जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय.
जनता हितैषी कार्यों से जिले के सभी चौक चौराहे पर चर्चा में रहते हैं जिला पदाधिकारी..
संवाददाता विकास तिवारी/News11tv
देश की आजादी में चंपारण का अहम भूमिका रहा था। एक लंबे समय से कर्मठ,संघर्षशील, कर्तव्यनिष्ठ एवं इमानदार जिला अधिकारी की जरूरत जिला के लोगों को था। जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के आने के बाद लोगों का इंतजार समाप्त हुआ। ऐसा मानो कि आज जिले के सभी प्रखंडों के चौक चौराहे पर जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की भूरी भूरी प्रशंसा करते जिले के लोग थक नहीं पाते हैं। दिनेश कुमार राय के आने के बाद जिले के लोगों की उम्मीद पदाधिकारियों से बढ़ चुकी है। लोगों के उम्मीद के अनुरूप ही सभी अनुमंडल एवं प्रखंड में जिला अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में अन्य अधिकारी गण भी कार्य का निर्वहन कुशलतापूर्वक कर रहे हैं। एक बार फिर से जिले के लोगों में यह उम्मीद जग चुकी है कि जिला पदाधिकारी के रहते बेतिया जिला विकास के नए आयाम को हासिल करते हुए देश में अव्वल साबित होगा। सरकार तथा जनता के बीच एक सफल व सुखद संवाद स्थापित करने में प्रशासनिक अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है और जहां तक जिला स्तर की बात की जाए तो किसी जिला पदाधिकारी का महत्व बहुत ज्यादा इस विषय में बढ़ जाता है इसी क्रम में हमारे जिला पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी महोदय यहां की जनता के लिए वरदान साबित हो रहे हैं उनकी कार्यकुशलता कर्मठता एवं ईमानदारी काबिले तारीफ है ।इस चंपारण जिले का जिम्मेदारी संभालने के बाद आम जनमानस में एक विशेष विश्वास व आंखों में चमक है । प्रशासन के प्रति आज लगातार विश्वास का बढ़ना बदलते भारत और बदलते बिहार का संकेत है।नए जिलाधिकारी महोदय जहां सरकारी योजनाओं को लागू कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते वही नए नवाचार तथा नए तकनीकी कौशलों को भी बल देते हैं जिससे कि इस जिले का नव निर्माण हो सके।सेवा व सामर्थ्य की इस प्रतिमूर्ति ने अधिनस्थ तथा प्रशिक्षुओ के लिए एक नया मानक तय किया है तथा यह कर कर बताया है कि 1 जिले को सुचारू रूप से व्यवस्थित रूप से कैसे चलाया जा सकता है एवं कम समय में जिले को राज्य पटल पर या देश के पटल पर कैसे स्थापित किया जा सकता है।निसंदेह इनकी कार्यकुशलता नैतिकता क्षमता चंपारण को एक नई दिशा व दशा देगी।