वोटरों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली।
फोटो-- रैली में शामिल स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी
वोटरों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली।
मैनाटाड़ से सुशील कुमार की रिपोर्ट
-----------------------------------------------
MAINATAND News11tv
अगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित और जागरूक करने को लेकर गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ के स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है । वोट हमारा है अधिकार कभी न करें इसे बेकार । सारे काम छोड़ दो ,सबसे पहले वोट दो। चाहे नर हो या नारी ,मतदान है सब की जिम्मेवारी । लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी जिम्मेदारी । लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, निर्भय होकर मतदान करेंगे । ना जाती पर न धर्म पर, बटन दबाएं का कर्म पर । आओ मिलकर अलख जगाए,सब मिलकर मतदान कराएं आदि नारों से मैनाटाड़ गांव का क्षेत्र गूंजता रहा। मतदाता जागरूकता रैली गांव के विभिन्न गलियों का भ्रमण कर पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा । रैली के माध्यम से वोटरों को लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गयी। मौके पर लोगों को अवगत कराया गया कि चुनाव के दिन वोटरों को कोई परेशानी नहीं होगी। आप सभी मतदान में अवश्य भाग लें।मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी,बीएचएम अशोक कुमार पांडेय, बीसीएम चंद्रभान, बीएमसी प्रकाश कुमार,मंजू तिवारी, सुंदरम गुप्ता,संजू कुमारी, प्रेमशीला देवी, मंजू देवी,मराछो देवी, कुरैशी खातून , रेहाना खातून, निलम देवी, अंतिमा देवी, लालसा देवी,आदि शामिल रहें।