मर्जदवा रेलवे स्टेशन के अतिक्रमित जमीन को भारी सुरक्षा के बीच कराया गया खाली

मर्जदवा रेलवे स्टेशन के अतिक्रमित जमीन को  भारी सुरक्षा के बीच कराया गया खाली

मैनाटाड़ /News11Tv/सुशिल कुमार| रक्सौल नरकटियागंज रेल खंड में स्थित मर्ज दवा रेलवे स्टेशन के अतिक्रमित भूमि को बुधवार के दिन भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी में खाली कराया गया। हालांकि रेलवे विभाग के द्वारा मंगलवार के दिन ही अतिक्रमण खाली कर देने के नोटिस चस्पा करने से दुकानदारों के द्वारा बुधवार के दिन स्वयं अपना अतिक्रमण खाली किया गया। दुकानदारों ने  अतिक्रमित जमीन पर बनाये गये घर आदि सामग्री  को ट्रैक्टर पर लादकर अपने घर ले गये। दुकानदार  प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, टूटू कुमार, सुनील साह, वृजा साह आदि ने बताया कि नोटिस को देखकर हम लोग खुद जमीन को खाली कर दिये। प्रशासन को भी हम दुकानदारों पर ध्यान रखना चाहिए। वही अपराहन में जो अतिक्रमण जमीन पर अवैध निर्माण बच गया था। उसे जेसीबी के द्वारा ढाह दिया गया मौके पर रेलवे की तरफ से भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी।