शराबी पति को पत्नी ने भेजवाया जेल
मैनाटाड़ /News11Tv/सुशिल कुमार| पत्नी ने पति को नशा कर मारपीट करने के आरोप में जेल भेजवा दी है। मामला इनरवा थाना क्षेत्र के सकरौल गांव की है। इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि सकरौल गांव निवासी चंदा खातुन ने आवेदन देकर बताया कि मेरे पति फिरोज अंसारी मेरे साथ प्रतिदिन नशा कर मारपीट व गाली-गलौज करते रहते हैं मैं इनसे पूरी तरह से तंग आ गयी हूं। कई बार इस मामले की पंचायती पंचायत स्तर पर की गयी। लेकिन उनके आदत में कोई सुधार नहीं आता है।वही थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।