प्रखंड बगहा-2 के चंपापुर गोनौली पंचायत में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत लोगों को किया गया जागरूक ।
चंपापुर/News11Tv/ब्यूरो रिपोर्ट|
लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत पंचायतों में गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने के उद्देश्य से दिनांक 10/9/2022 से 30/9/2022 तक हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान चलाया जा रहा है ।
इसके तहत प्रखंड बगहा 2 के चंपापुर गोनौली पंचायत में दिनांक 30-9-2022 को वार्ड नंबर 3 एवं 4 में स्वच्छता के बारे में, शौचालय का उपयोग करने के लिए, अपने आस-पास सफाई रखने के लिए, एवं सार्वजनिक जगहों को साफ सुथरा रखने के बारे में चंपापुर गोनौली पंचायत के स्वच्छताग्रही ऋषु कुमारी उर्फ सोनम सिंह द्वारा जानकारी दिया गया । मुखिया पति लक्ष्मीनारायण प्रसाद द्वारा सभी लोगों को स्वच्छता अपनाने की अपील की गई, उपमुखिया जन्मेजय महतो ने भी सभी लोगों से अपने अगल बगल सफाई रखने की अपील किये । वार्ड सदस्य- हरिराम प्रसाद, बलिराम प्रसाद, ने अपने वार्ड के सभी लोगों से शौचालय का उपयोग करने का आग्रह किये एवं जिनका शौचालय खराब हुआ है उसको मरम्मत कराने के लिए प्रेरित कियें , इस मौके पर महर्षि बाल्मीकि विकास मंच के मार्गदर्शक ओमप्रकाश प्रसाद, सचिव धनंजय कुमार सिंह, संयोजक विक्रांत कुमार, प्रवक्ता अभिषेक जायसवाल, संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी, दिनेश महतो, अरुण पड़ित, विशाल सोनी के साथ-साथ वार्ड सदस्य- संजय साह, तुलसी महतो, कृष्ण मोहन प्रसाद, ज्योति उरांव, श्रवण कुमार, राकेश कुमार, शत्रुधन राम, अनिल राम, एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।