पदाधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर किए जा रहे तैयारियों की की गई समीक्षा।
बेतिया।(News11tv) पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया नगर के विभिन्न विद्यालयों में किए जा रहे गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक पदाधिकारी राजेश कुमार रावत द्वारा 21 जनवरी 2022 शुक्रवार के दिन की गई। जहां सर्वप्रथम संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय, बेतिया की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि इस बार की तैयारियों में विशेषकर सरकार द्वारा निर्देशित कोरोना गाइडलाइन पालन के अधीन गणतंत्र दिवस का झंडा तोलन होना सुनिश्चित है जहां जिले वासियों को सोशल डिस्टेंस, मास्क आदि का उपयोग करते हुए सभी कार्यों को समयानुसार किया जाना है। इस बीच विद्यालय मे 9वी वर्ग की छात्राओं को राष्ट्रगान की तैयारियां करा रही सिस्टर सोनी लीमा को उन्होंने धन्यवाद दिया की उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्राओं को राष्ट्रगान के लिए तैयार कराया, वहीं विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर रेखा टुडू को भी कार्यक्रम समन्वयक पदाधिकारी श्री रावत ने धन्यवाद कहा, जहां सिस्टर रेखा ने उन्हें बताया कि हर साल की भांति इस साल भी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय को राष्ट्रगान कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है, और यह कार्यक्रम नगर के विभिन्न स्थलों पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा किया जाना है, जिनमें महाराजा स्टेडियम, जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एवं पुलिस केंद्र बेतिया में अपनी भागीदारी छात्राएं निभाती हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है की अपने राष्ट्रगान के कार्यक्रम से सभी अधिकारियों को पुनः प्रभावित करेंगी। जिसके लिए छात्राओं को तैयारी करा रही सिस्टर सोनी लीमा को मैं धन्यवाद देती हूं एवं तैयारियों की समीक्षा कर रहे कार्यक्रम समन्वयक पदाधिकारी राजेश कुमार रावत की आभारी हूं जिन्होंने आज यह समीक्षा करते हुए विद्यालय की छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं राष्ट्रगान की तैयारियां कर रही छात्राओं मे नवी वर्ग की छात्राएं प्रगति श्रीवास्तव, रितिका कुमारी, सौम्या कुमारी आदि छात्राएं शामिल रही, उक्त मौके पर राकेश डिक्रूज सहित विद्यालय के सभी शिक्षिका एवं शिक्षक उपस्थित रहे।