महर्षि बाल्मीकि विकास मंच के तहत चंपापुर गोनौली पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया
वाल्मीकिनगर/संवाददाता/News11Tv|
दिनांक 14-6-2022 को महर्षि बाल्मीकि विकास मंच के तहत चंपापुर गोनौली पंचायत में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत के सर्वांगीण विकास के साथ साथ कार्यकर्ताओं का जो समस्या है उसका समाधान कराने का प्रयास किया गया ।
बैठक में चंपापुर गोनौली पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए मुखिया प्रियंका देवी एवं सरपंच परदीता कुमारी ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया मुखिया जी एवं सरपंच जी के आश्वासन से कार्यकर्ताओं में काफी खुशी दिखी ।
इसके साथ साथ महर्षि बाल्मीकि विकास मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि चारों तरफ हरियाली दिखे एवं हर घर चंपा का फूल खिले, इसके तहत जिन घरों में बेटी जन्म ले उन घरों में मंच के तहत फलदार पौधे एवं चंपा का पौधा देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा तथा हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा ।
अंत में यह निर्णय लिया गया कि पंचायत के सभी लोगों को इस भीषण गर्मी में अपने अपने छतो पर या आस-पास पक्षियों के पीने के लिए पानी रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर महर्षि बाल्मीकि विकास मंच के संयोजक- विक्रांत कुमार (शिक्षक), संरक्षक- लक्ष्मीनारायण प्रसाद (शिक्षक), मार्गदर्शक- ओमप्रकाश प्रसाद, उपाध्यक्ष- अजय श्रीवास्तव, सह संयोजक- राजू यादव (आर्मी), प्रवक्ता- अभिषेक जायसवाल (इंजिनियर), सचिव- धनंजय कुमार सिंह( वितंतु संवादक), उप सचिव- जितेंद्र महतो (सरपंच प्रतिनिधि), संगठन प्रभारी- जन्मेजय प्रसाद, संजय साह, दिनेश महतो, कोषाध्यक्ष- विजय यादव, उप कोषाध्यक्ष- भूलन प्रसाद, मिडिया प्रभारी- जनक कुमार, नितेश कुमार, के साथ-साथ अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद थे।