मां शैलपुत्री के पूजा के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ हुआ दुर्गा पूजा का शुभारंभ ।
चम्पापुर/News11Tv/ब्यूरो रिपोर्ट |
आज दिनांक 26/9/ 2022 दिन सोमवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ 151 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाल कर मां दुर्गा पूजा का शुभारंभ किया गया । यह कलश यात्रा गोनौली से चंपापुर दोन कैनाल नहर तक पूरे साज बाज के साथ निकाला गया । कन्याओं को किसी प्रकार का कोई समस्या न हो इसके लिए मां दुर्गा पूजा समिति गोनौली के तरफ से पूरा व्यवस्था किया गया था । वहीं आचार्य पंडित रमेश तिवारी जटा शंकर पांडे ने बताया आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है मां शैलपुत्री की पूजा से संकट, क्लेश, एवं समस्त नकारात्मक शक्तियों का नाश हो जाता है । इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष मनिष श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, सचिव टुनटुन राव, कोषाध्यक्ष अरूण पड़ित, उपकोषाध्यक्ष दीपक कुमार के साथ-साथ अजय श्रीवास्तव, अभिषेक जायसवाल, कृष्णा तिवारी, अनिल पड़ित, धनंजय सिंह, आदित्य कुमार, तुलसी महतो, प्रभाकर कुमार, गौरव कुमार, नितेश कुमार, विकास ठाकुर एवं अन्य नवयुवक एवं ग्रामीण मौजूद थे ।