पुलवामा में देवराज के दो युवा घायल

पुलवामा में देवराज के दो युवा घायल

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

रामनगर/News11Tv/अजय कुमार शर्मा | रामनगर प्रखंड के सबेया पंचायत के मंगुराहां गांव निवासी फैयाज कादरी के 19 वर्षीय पुत्र फैजान कादरी का काश्मीर के रतनपुर पुलवामा में गोली लगने से घायल के पूरे परिवार का रो - रो कर बुरा हाल है । फैजान के पिता की मृत्यु 10 वर्ष पूर्व हो गई थी। जिला पार्षद प्रत्याशी करुणेश कुमार उर्फ राजेश कुमार  ने बताया कि परिवार का पूरा बोझ  फैजान पर ही है। फैजान के परिवार में उसकी माँ के साथ ही पांच भाई और एक बहन है। सब का भरण-पोषण उसी की कमाई से होती है। पारिवारिक बोझ के कारण उक्त युवा मजदूरी करने के लिए अपने दोस्तों के साथ कश्मीर गया था । मंगुराहा निवासी मोहम्मद इस्लाम का पुत्र शमशाद भी उसी के साथ काम करने गया था । शमशाद भी अपने परिवार का कमाउ पुत्र है। दोनों परिवार पूर्व से ही गरीबी का दंश झेल रहे हैं। शमशाद को भी गोली लगी है। दोनों घायलों का ईलाज सैनिक अस्पताल में चल रहा है। घटना की खबर सुन ग्रामीणों को काफी दु:ख हुआ है ।  सभी ने दोनों परिवारों को सांत्वना दिया ।