- अखाडा़ समिति के द्वारा सावन पुजा एंव नागपंचमी पुजा को ले अहम बैठक का आयोजन।

- अखाडा़ समिति के द्वारा सावन पुजा एंव नागपंचमी पुजा को ले अहम बैठक का आयोजन।
- अखाडा़ समिति के द्वारा सावन पुजा एंव नागपंचमी पुजा को ले अहम बैठक का आयोजन।

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

आगामी सावन पूजा और नागपंचमी को ले गुरुवार को वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के गोल चौक के जी टाइप गंड़क कॉलोनी स्थित पुराने महावीर मंदिर परिसर में महावीरी अखाड़ा समिति के द्वारा एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सोनू कुमार ने की।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी सावन पूजा और नागपंचमी में समिति के सदस्यों द्वारा सावन मास में स्थानीय सहित दूर दराज से वाल्मीकिनगर में आए श्रद्धालु कांवरियों के लिए समुचित व्यवस्था करना है। ताकि उन्हें कोई असुविधा ना हो सके।साथ ही नागपंचमी के लिए जुलूस,पूजा और जुलूस की सुरक्षा विधि व्यवस्था के अनुरूप करने पर विधुवत रूप से चर्चा की गई।इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष प्रेम कुमार,कोषाध्यक्ष आर्यन सिंह,सचिव आदित्य झा,उपसचिव गुलशन चौधरी,आनंद सिंह, उदय चौधरी,मनीष श्रीवास्तव,आशीष सरकार,राजीव झा, हनी सिंह,रंजन तिवारी,विपुल तिवारी,जशवंत कुमार,प्रदीप यादव,सुमित कुमार सहित दर्जनों समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।