विकास वैभव चौराहा स्थित तिरहुत नहर पर धुमधाम से मनाया गया छठ पूजा ।

विकास वैभव चौराहा स्थित तिरहुत नहर पर धुमधाम से मनाया गया छठ पूजा ।
विकास वैभव चौराहा स्थित तिरहुत नहर पर धुमधाम से मनाया गया छठ पूजा ।
बगहा न्यूज़ 11 टीवी :- भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ पूजा के चौथे दिन बगहा दो प्रखंड के नरवल बरवल पंचायत के सेमरकोल तिरहुत नहर स्थित आईपीएस विकास वैभव चौराहा पर छठ पूजा  काफी हर्षोहल्लास के साथ मनाया गया.  गांव तक सिर पर पूजा सामग्री और दउरा लेकर छठ पूजा घाटों पर जाते लोग दिखे. पीछे- पीछे  कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए, केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल झांके ऊंके. गीतों की धुन लोग थिरकते नजर आए. और जैसे छठ घाट पर छठ व्रतियों पहुंचे तो आष्टयाम में हरे राम हरे कृष्ण के धुन चार चांद लगा दिए. वन प्रेमी गजेन्द्र यादव ने सभी  छठ व्रती माताओं, बहनों एवं बंधुओं का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत् किया .भक्तों का भारी मेला उमड़ी रही। वहीं सुबह होते ही भक्तों की भारी भीड़ इन घाटों पर उमड़ पड़ी है.जहां व्रती महिलाओं ने पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दी. साथ ही बेटे, पति की लंबी उम्र की मंगलकामना की. अरुणोदय पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाएं व्रत का पारण की। वहीं, घाटों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. श्रीं यादव ने बताया कि जबसे चौराहा स्थापित हुआ है तबसे अनेक गांवों के  छठ व्रती यहा आकर  पुरी निष्ठा भक्ती और श्राद्धा के साथ हर्ष पूर्वक छठ महाव्रत का विधान एवं पूजन संपन्न करते आ रहे हैं .