विधायक ने फीता काट कर ड्रोन से खेत में छिड़काव का किया उदघाटन l
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
प्रखंड़ बगहा 2 के अंतर्गत वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर-रमपुरवा पंचायत में बुधवार को जलवायु अनुकूल कृषि खेती पर किसान गोष्टी का आयोजन किया गया।किसान गोष्टी की शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।साथ ही प्रखंड बगहा 2 के लक्ष्मीपुर-रमपुरवा पंचायत में सरकार के द्वारा एक मात्र ड्रोन जो कृषि कार्य में सहयोग के लिए दिया गया है,जिसको विधायक ने फीता काट कर उदघाटन किया।इस मौके पर किसान गोष्टी के आयोजक प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शशांक नवल,पंचायत के कृषि समन्वयक अमरीश कुमार,सहायक तकनीकी प्रबंधक अनिल कुमार,प्रखंड उद्यायन पदाधिकारी आशुतोष कुमार,किसान सलाहकार रविंद्र कुशवाहा,कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान जलवायु अनुकूल खेती करें।साथ ही लोगों को मोटे अनाज का सेवन करने के लिए जागरूक किया।और किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेतों में खाद और दवा के छिड़काव के लिए प्रेरित किया।और लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की भी बात कही।ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।वही मौके पर मौजूद प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शशांक नवल ने बताया कि आज के परिवेश में किसानों को जलवायु के अनुकूल खेती करना होगा।साथ ही जैविक खाद और कीटनाशक का प्रयोग कर खेत के गुणवत्ता को बरकरार रखना होगा।ताकि फसलों का पैदावार बढ़िया हो सके।और बताया कि किसान मोटे अनाज जैसे मक्का,ज्वार,बाजरा, चीना, मरुआ, कोदो आदि का खेती कर खेती में होने वाले अत्यधिक खर्च से बचा जा सकता है।और बताया कि मोटे अनाज का प्रयोग कर लोग स्वस्थ्य रह पाएंगे।वहीं कृषि समन्वयक अमरीश कुमार ने किसानों से कृषि तकनीकी पर चर्चा करते हुए बताया कि किसान मोटे अनाज का उत्पादन करें। ड्रोन विधि से खेती,सूक्ष्म सिंचाई(ड्रिप एवम् सिपर) पर भी चर्चा की।कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर विनय सिंह ने किसानों को बताया कि ड्रोन से खेतों में खाद और कीटनाशक का छिड़काव सहज और कम लागत में होने वाला है।पांच मिनट में ड्रोन विधि से लगभग एक एकड़ खेती का छिड़काव हो जाता है।इसलिए किसान सरकार द्वारा प्राप्त ड्रोन का फायदा उठाएं और इससे छिड़काव कराएं।साथ ही उन्होंने बताया कि ड्रिप सिंचाई के लिए सरकार अनुदान पर किसानों को मशीन उपलब्ध करा रही है,जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।इस मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह,सरपंच प्रतिनिधि मनु सिंह,विधायक प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव,विनय सिंह,बबलू सिंह,मुकेश मित्रा,देवी लाल चौतरिया,गुमस्ता दिलीप कुमार,हरिशंकर तिवारी,पूर्व गुमस्ता रामप्यारे चौतरिया,धर्मेंद्र चौतरिया सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।