किसानों में बांटी गई गेहूं का बीज।

किसानों में बांटी गई गेहूं का बीज।
किसानों में बांटी गई गेहूं का बीज।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट ।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के संतपुर सोहरिया पंचायत के 100 किसानों के बीच प्रति किसान 40 किलोग्राम गेहूं के बीज का वितरण किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए कृषि समन्वयक अमरेश कुमार  ने बताया कि संतपुर पंचायत को बीज ग्राम के रूप में चयन करते हुए 100 किसानों के बीच 40 किलो प्रति किसान गेहूं का बीज का वितरण किया गया है। और 52 ग्रीड बनाए गए हैं। जिनकी मिट्टी का सैंपल जांच के लिए जिला को भेजा गया है। पंचायत में चार लाइसेंस धारी खाद विक्रेता है। वही प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना में पंचायत से 812 लाभुकों का पंजीकरण है। जिसमें 765 को किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो रहा है। जिनका केवाईसी अपूर्ण है उसको पूरा किया जा रहा है। किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।