नल में नहीं है जल, शुद्ध पेयजल से ग्रामीण हुए महरुम।
संवेदक और ऑपरेटर की मनमानी,परेशान ग्रामीण ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :-बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के महत्वकांक्षी योजना में सुमार नल जल योजना संवेदक और ऑपरेटर के मनमानी की भेंट चढ़ती नजर आ रही है।वाल्मीकि नगर पंचायत के 6 नंबर वार्ड में बुधवार सुबह से नलजल ऑपरेटर के द्वारा जलापूर्ति बाधित कर दी गई है। ऑपरेटर के मुताबिक बोर्ड में टेक्निकल समस्या के कारण बिधुत आपूर्ति नहीं हो रही है। बीते कई दिन से संवेदक और ऑपरेटर की मनमानी के कारण ग्रामीणों को मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में शुमार हर घर नल का जल की आपूर्ति बाधित हो गई है। बता दें की वार्ड नंबर 6 में हमेशा नल से जल की आपूर्ति बाधित रहती है। जिससे आम लोगों को नल का शुद्ध जल प्राप्त नहीं हो पाता। इस बाबत पूछे जाने पर पंचायत के उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि बीते कई दिनों से जलापूर्ति बाधित है। संवेदक मणिलाल से दूरभाष पर संपर्क नहीं हो पा रहा है। बता दे कि इसके पूर्व भी मानदेय भुगतान को लेकर कई दिनों तक नल जल की सप्लाई ऑपरेटर के द्वारा बाधित कर दी गई थी।
जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।वे शुद्ध पेयजल से वंचित हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हमेशा नल से जल की आपूर्ति बंद कर दी जाती है।
ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल से महरुम करना कतई उचित नहीं है। ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से इस मामले में पहल करते हुए शीघ्र जलापूर्ति सुनिश्चित कराने की गुहार लगाई है। इस बाबत जानकारी देते हुए पीएचइडी के सहायक अभियंता वृजमोहन सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है जलापूर्ति जल्द सुनिश्चित कर दी जाएगी।