यूरोपीयन कंट्री के फिनलैंड से जोड़े ने वीटीआर का लुप्त उठाने पहुँचे वाल्मीकि नगर ।

यूरोपीयन कंट्री के फिनलैंड से जोड़े ने वीटीआर का लुप्त उठाने पहुँचे वाल्मीकि नगर ।
यूरोपीयन कंट्री के फिनलैंड से जोड़े ने वीटीआर का लुप्त उठाने पहुँचे वाल्मीकि नगर ।

आस्था का महा पर्व छठ का लेंगे आनंद।

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर।अभिमन्यु गुप्ता l

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना में पर्यटन सत्र शुरू होते हीं लगातार देश सहित विदेशों से भी सैलानी वीटीआर का भ्रमण कर लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में यूरोपियन कंट्री फिनलैंड से पहुंचे रविवार को एक कपल ने जंगल सफारी कर यहां के प्राकृतिक और नैसर्गिक सुंदरता का खूब आनंद लिया। फिनलैंड के जोड़े पारसी अरमांस लेपनान और इर्जालीना लेपनान वीटीआर पहुंचकर यहां के सुंदरता को देख अभिभूत हो गएं। इस बाबत जानकारी देते हुए पारसी अरमांस ने बताया कि हम पहली बार बिहार के नेपाल सीमा पर वीटीआर के सुंदरता को देखने पहुंचे हैं। साथ ही बताया कि हम लोग बेतिया निवासी  नेहा कुमारी और उनके परिवार जो की फिनलैंड में निवास करते हैं के साथ बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। यहां के मुख्य पर्व में शामिल छठ पर्व का नाम हमने काफी सुना था जिसे देखने के उद्देश्य से हम लोग बिहार पहुंचे हैं । ऐसा सुना है की छठ पर्व पर मन्नतें पूरी हो जाती है। यहां आकर यहां के परिवेश और वीटीआर की सुंदरता को देख हम लोग मंत्र मुग्ध हो गए हैं। मौका मिलने पर हम फिर यहां पहुंच कर यहां के सुंदरता से रूबरू होंगे। वन विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को देख हमें काफी संतुष्टि मिली  हैं। यहां की विधि व्यवस्था से भी हम काफी संतुष्ट हैं। साथ ही सफारी के दौरान कुछ वन्य जीवों का नजदीक से दीदार करना हमें काफी रोमांचित किया है। इस बाबत बाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पर्यटकों की संतुष्टि ही हमारी संतुष्टि है। और हमारा उद्देश्य है कि पर्यटन पर आए सभी पर्यटक यहां से संतुष्ट होकर लौटे।