निकला विधायक के आवास परिसर में ब्लैक कोबरा सांप , वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू।

निकला विधायक के आवास परिसर में ब्लैक कोबरा सांप , वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू।
निकला विधायक के आवास परिसर में ब्लैक कोबरा सांप , वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू।

बाइक के अंदर ब्लैक कोबरा सांप को देख मची अफरा-तफरी ।

ब्लैक कोबरा सांप को पकड़ सुरक्षित जंगल में छोड़ा ।

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर।अभिमन्यु गुप्ता ।

इन दिनों वाल्मीकि नगर से सटे रिहायशी इलाकों में वन्य जीव जंतु वन क्षेत्र से भटक कर  लगातार चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में वाल्मीकि नगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के आवास परिसर में रविवार की सुबह वन क्षेत्र से भटक कर एक विषैला ब्लैक कोबरा सांप जा पहुँचा।सांप को देखते ही लोगों में भगदड़ मच गई।तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद विषैले ब्लैक कोबरा सांप को पकड़ कर वीटीआर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
वही दूसरी ओर वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी निवासी डॉ अनुज कुमार सिंह के पुत्र आनंद सिंह के बाइक में रविवार की सुबह जंगल क्षेत्र से भटककर एक ब्लैक कोबरा सांप जा घुसा।जिसे देख परिजनों में भगदड़ मच गई। तत्काल इसकी सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने ब्लैक कोबरा सांप का सुरक्षित पकड़ कर जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया। इस बाबत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे हुए हैं।जिसके कारण कभी-कभार वन्य जीव रास्ता भटककर रिहायशी क्षेत्र में चले आते हैं। ग्रामीणों से अपील है, कि सतर्क और सजग रहे।