तेज आंधी से केला के फसलों को हुआ भारी नुकसान
BAGAHA News11tv
अचानक मौसम का बदलने के कारण आई तेज आंधी में गन्ने के साथ-साथ केला के फसल को भारी नुकसान पहुंचा है । इस दौरान प्रखंड बगहा दो अंतर्गत नयागांव रमपुरवा पंचायत के मलाही टोला निवासी चंद्रिका सहनी ,सिकंदर साहनी समेत दर्जनों किसानों के लाखों का फसल गिरकर बर्बाद हो गया है । इसकी जानकारी देते हुए किसान चंद्रिका सहनी ने बताया कि करीब दो एकड़ खेत में केला का फसल लगाया था । केला का फसल तैयार होने में एक माह का समय और बाकी था । इसी बीच शनिवार को आई तेज आंधी व वर्षा में पूरे खेत में लगा केले का पेड़ गिर गया है । जिससे करीब चार लाख रुपए की क्षति हो गया है । वही मलाही टोला निवासी सिकंदर बीन ने बताया कि एक एकड़ में लगा किला का पेड़ तेज आंधी में पूरी तरह से बर्बाद हो गया है । जिससे करीब ₹200000 का नुकसान हो गया है । इन किसानों ने बताया कि बनिया से कर्ज लेकर फसल लगाया गया था। जो अब लगभग तैयार भी हो गया था । लेकिन तेज आंधी व वर्षा के कारण पूरी तरह से फसल बर्बाद हो चुका है ।किसानों ने बताया कि इसकी सूचना कृषि विभाग बगहा को दी जा रही है । बताते चले कि शनिवार को अचानक आए तेज आंधी वह वर्षा में हरनाटांड़ ,रामपुर, नौरंगिया, पिपरासी आदि क्षेत्रों में गन्ना व केला के फसलों को भारी क्षति पहुंचा है । जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है ।