- वाल्मीकि नगर थाना में नए थानाध्यक्ष ने संभाला पदभार।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट l
वाल्मीकिनगर थाना में नए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार की शाम को वाल्मीकि नगर थाना का पदभार संभाला।बताते चलें,कि नए थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह बगहा पुलिस जिला के बगहा पुलिस लाइन से तबादला होकर आए हैं।इस बाबत जानकारी देते हुए नए थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता लोगों को न्याय दिलाना होगा।किसी भी अपराधी या अपराधी प्रवृति के लोगों को किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा।थाना क्षेत्र में भयमुक्त माहौल बनाना अपराध पर नकेल कसना इस पर मेरा विशेष ध्यान रहेगा।किसी भी मामले में किसी भी बिचौलिए की गुंजाइश नहीं है।पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी सहयोग और तालमेल बना रहेगा।इस मौके पर एसआई महेश कुमार,रवि शंकर सिंह,उदय कुमार,सिंपी कुमारी,नौलेश सिंह सहित कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे।