एसएसबी एवं गूंज संस्था के द्वारा बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री का किया गया वितरण l

एसएसबी एवं गूंज संस्था के द्वारा बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री का किया गया वितरण l
एसएसबी एवं गूंज संस्था के द्वारा बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री का किया गया वितरण l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।    

इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 21 वी वाहिनी झंडू टोला सीमा चौकी एंव गूंज संस्था द्वारा सोमवार को 21वीं वाहिनी एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट अश्वनी कुमार के दिशा-निर्देशन पर झंडू टोला में बाढ़ प्रभावित इलाको बीनटोली, चकदाहवा और कानी टोला के बाढ़ पीड़ित परिवारों को 21 बटालियन एसएसबी, बगहा और गूंज संस्था,(एनजीओ) रामनगर के सौजन्य से दैनिक आवश्यक राहत सामग्री का वितरण किया गया।बताते चलें कि इस इलाके में प्रत्येक वर्ष अनेकों परिवार बाढ़ से प्रभावित होते हैं। जिससे उन्हें अनेकों दैनिक आवश्यक सामग्री की जरूरत पड़ती है।इस बाबत 21वीं वाहिनी एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट अश्वनी कुमार ने बताया कि वाहिनी के कार्यक्षेत्र जो बाढ़ पीड़ित इलाके है।उनके लिए गूंज संस्थाओं(एनजीओ) से पहल करके राहत सामग्री प्रति वर्ष वितरित किया जाता है।हमारी यही कोशिश रहती है,कि हम बाढ़ पीड़ितों को अधिक से अधिक राहत सामग्री,पौष्टिक आहार का वितरण करा सके।इस के मद्देनजर सोमवार को झंडू टोला, कान्ही टोला,बीन टोला एवं चकदहवा के 255 बाढ़ पीड़ित परिवारों को एक-एक पैकेट नि:शुल्क वितरण किया।जिसमे दाल,चावल, 2 साड़ी, दरी,रस्सी,2 बेडशीट ,सेनेटरी पैड,कपड़े का 2 थैला का लाभ बाढ़ पीड़ित परिवारों को मिला। इसके साथ ही वाहिनी के द्वारा नशा मुक्ति एवम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम कर इसके बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया गया I इस कार्यक्रम के उपरांत ग्रामवासियों द्वारा 21वीं वाहिनी एसएसबी बगहा एवम गूंज संस्था की सराहना की गई ।इस कार्यक्रम के दौरान नि.सा. राजेंद्र कुमार, उप निरीक्षक सामान्य मनोहर लाल , आ.आलोक तिवारी , जज़्ज़ाद अंसारी एवम अन्य बलकर्मी तथा गूंज संस्था(एनजीओ)के तरफ से कौशल्या देवी एवं अजय कुमार सहित भारी संख्या में महिला,पुरूष ग्रामीण मौजूद रहे।