सड़क के बीचों बीच मगरमच्छ को देख मची हड़कंप।

सड़क के बीचों बीच मगरमच्छ को देख मची हड़कंप।
सड़क के बीचों बीच मगरमच्छ को देख मची हड़कंप।

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे इन दिनों वनवर्ती गांव में लगातार वन्य जीवों की चहलकदमी से लोग डरे सहमे से रह रहे हैं। आए दिन ए वन्य जीव अपनी उपस्थिति किसी न किसी क्षेत्र में दर्शाते रहते हैं।इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम दोन सेवा पथ पर स्थित दरुआबारी व सोहरिया गांव के बीच दोन नहर से निकल कर एक विशालकाय मगरमच्छ बीच सड़क पर चहलकदमी करने लगा।जिसे देख ग्रामीणों में दहशत मच गई।ग्रामीणों में रमेश महतो,दिनेश काजी,शंभू महतो,कमलेश सोखइत आदि ने बताया कि शुक्रवार की शाम को खाना खा कर हम लोग सड़क पर टहल रहे थे।उसी वक्त सड़क के बीचों बीच चहलकदमी करते एक बड़ा सा मगरमच्छ को देख भयभीत हो गए।युवाओं द्वारा हो हल्ला करने के बाद मगरमच्छ पुनः दोन नहर में चला गया।इस बाबत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र केे रेंजर राजकुमार पासवान से पूछे जाने पर उन्होनें बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे होने के कारण कभी कभार वन्यजीव वन क्षेत्र के नदी नहर से भटकर रिहायशी क्षेत्रों की ओर चहलकदमी करते रहते हैं।ग्रामीणों से अपील है कि वे सतर्क और सजग रहे।