श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भैया- बहनों के बीच श्रीकृष्ण-राधा रुप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित। 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भैया- बहनों के बीच श्रीकृष्ण-राधा रुप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित। 
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भैया- बहनों के बीच श्रीकृष्ण-राधा रुप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित। 

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर स्थित विद्या भारती विद्यालय उषा हरेन्द्र किशोर सिंह सरस्वती विद्या मंदिर वाल्मीकिनगर के परिसर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भैया- बहनों के बीच श्रीकृष्ण-राधा रुप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें श्रीकृष्ण के स्वरूप में भैया आकर्ष दीक्षित, अनमोल, अक्षित, बजरंगी और अभिजीत तथा राधारानी के स्वरूप में बहन अंकिता, आराध्या, दिव्यानी, प्रियांशु, रितु, अप्सरा, अपर्णा, परि, मीरा , जानवी, ओजस्वी और अनन्या सरीखे भैया-बहनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। विधालय के प्रधानाचार्य धनंजय मिश्रा ने बताया कि भैया-बहनों के बीच अपने देवी-देवताओं और महापुरुषों प्रति सकारात्मक भाव जगाना ही इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। इस प्रतियोगिता में सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के भैया,बहनों और अभिभावकों की उपस्थिति रही।आचार्य प्रभु प्रसाद, अनिरुद्ध द्विवेदी, शंभु कुमार,आदर्श शेखर, छठु साह, प्रशिक्षु आचार्य संदीप कुमार महिला आचार्य श्रीमती गुड़िया कुमारी, माधुरी कुमारी, रंजीता कुमारी, पुष्पा कुमारी और प्रशिक्षु आचार्या सुश्री तानिया कुमारी की सराहनीय भूमिका रही।