वन विभाग ने आयोजित की निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता

वन विभाग ने आयोजित की निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता
वन विभाग ने आयोजित की निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता
बगहा News11tv 
हर साल जुलाई के पहले सप्ताह में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन बिहार द्वारा 74 वां वन महोत्सव मनाया जा रहा है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अंतर्गत मदनपुर वन प्रक्षेत्र के रा.उ.सह उच्च विद्यालय रामपुर और बगहा प्रक्षेत्र के द्वारा चखनी  विद्यालय मे मनाया गया हैं । इस वन महोत्सव में दोनों विद्यालयों  में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के बीच निबंध और वन्यप्राणी चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा. बगहा प्रक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल 100 अधिक छात्र-छात्राओं की कापी की जांच बेतिया में होगी और सफल प्रतियोगियों को वन विभाग पुरस्कृत करेगा. श्री कुमार ने बताया कि क्षेत्र की युवा पीढ़ी में वनों और वन्य प्राणियों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए है. और सभी छात्र छात्राओं को एक -एक फलदार पौधा दिया गया ताकि वे अपने घर व खेतों में पौधरोपण करे. शिक्षकों ने कहा कि वन विभाग का यह प्रयास सराहनीय है.रामपुर वन परिसर के वनरंक्षी गौरीशंकर दुबे ने बच्चों को संबंधित करते हुए कहा कि वन महोत्सव 1950 के दशक में पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता को अभिव्यक्त करने वाला एक आंदोलन भी था. तत्कालीन कृषि मंत्री कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी ने इसका सूत्रपात किया था. भारत में यह 1 जुलाई से 7 जुलाई तक एक सप्ताह तक मनाया जाता है. वन महोत्सव का उद्देश्य हमारे वनों को उगाने और बचाने के महत्व को फैलाना और वनों की कटाई के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करना है.पर्यावरण की रक्षा के लिए,गाँव,मोहल्ले  हर इलाके को हरा-भरा रखने हेतु वृक्षारोपण महाभियान का हिस्सा बनने की अपील की.एक वृक्ष लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रकृति के प्रति हम सभी के दायित्व को बताने वाला अवसर है।