गांव में चबूतरा निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रबल विरोध

गांव में चबूतरा निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रबल विरोध
गांव में चबूतरा निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रबल विरोध

--चबूतरा निर्माण में लोकल बालू व तीन नंबर इट का हो रहा है प्रयोग

--सूचना पर एसडीओ ने निर्माण पर लगाई रोक

BAGAHA News11tv 

पिपरासी प्रखंड के सेमरा लबेदाहा पंचायत स्थित भैसहिया गांव में विधायक निधि से हो रहे चबूतरा निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है ।जिसमें नदी का लोकल बालू व तीन नंबर ईंट का प्रयोग संवेदक के द्वारा किया जा रहा है । जिस पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ।जानकारी के मुताबिक सेमरा लबेदाहा पंचायत स्थित भैसहिया गांव में तमकुही छितौनी रेल  बांध के समीप विधायक निधि से एक चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा है । जिसका निर्माण भैसहिया गांव निवासी सोहन बीन के द्वारा कराया जा रहा है । जिसमें नदी का बालू व तीन नंबर ईंट का प्रयोग किया जा रहा है । स्थानीय रामउगर बीन, हरिहर बीन, रामसेवक बीन सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि चबूतरे निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है । जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ।उन्होंने बताया कि चबूतरा निर्माण में लोकल बालू व तीन नंबर इसका प्रयोग किया जा रहा है । इस संबंध में पूछने पर एलईओ के एसडीओ मयंक ऋषि पंडित ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है । इसकी जांच कराई जाएगी तथा गलत कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।उन्होंने बताया कि जांच में अगर आरोप सही पाया जाता है तो चबूतरा निर्माण को तोड़ते हुए फिर पुनर्निर्माण कराई जाएगी ।उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से फिलहाल चबूतरा निर्माण पर रोक लगा दी गई है ।