बढ़ते अपराध, लाठी चार्ज व अन्य मामलों को लेकर भाजयुमो ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
BAGAHA News11tv
बिहार में बढ़ते अपराध,भ्र्ष्टाचार, शिक्षक भर्ती में अराजकता ,महिलाओं, छात्र युवाओं सहित आम जनता पर अत्याचार व लाठीचार्ज तथा 10 लाख सरकारी नौकरी देने के झूठे वादे के विरुद्ध ,भ्रष्ट एवं दमनकारी चाचा भतीजे की सरकार के विरोध में एवं विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज एवं हत्या के विरोध में अनुमंडल कार्यालय बगहा के सामने सोमवार को भाजयुमो ने हस्ताक्षर अभियान चलाया।भाजपा यूवा मोर्चा के अध्यक्ष बासु शुक्ला के अध्यक्षता के नेतृत्व में हस्ताक्षर कर शुरू किया गया। हस्ताक्षर अभियान मैं सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किया। जिसकी पूरे बिहार की जिलों की हस्ताक्षर की कॉपी महामहिम राज्यपाल को सुपुर्द की जाएगी ।इस दौरान उपाध्यक्ष विकाश गौतम ने कार्यकर्ता और आम जनों को संबोधित करते हुए कहा बिहार में हत्या अपहरण और दमनकारी नीति चलाकर बिहार के जनमानस के साथ खिलवाड़ करने का काम हो रहा है। बताया कि जब-जब युवा जागा है सत्ता बदला है बिहार का युवा जाग गया है ऐसे आंदोलनकारी धरती पर दमनकारी नीति नहीं चलने देगी। अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के विफलताओं पर प्रकाश डाला गया। हस्ताक्षर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्य समिति सदस्य रतेन्द्र नाथ तिवारी जी, मिथला शरण सिंह, अरविंद सिंह( यूवा मोर्चा लीगल सेल) यूवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह, उपाध्यक्ष विकाश गौतम, ओम शाही, सिद्धार्थ शंकर सिंह, सुरेश सिंह, नगर महा मंत्री अमृत सिंह, अमित मिश्रा, संतोष सिंह, पवन कुमार एवम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।