बगहा नगर परिषद के नवागत कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने किया पदभार ग्रहण.
बगहा News11tv
बगहा नगर परिषद के नवागत कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया.।मुकेश कुमार को नगर पंचायत के मुख्य पार्षद,कर्मियो और वार्ड पार्षदों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।इस मौके पर नवागत कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि नगर क्षेत्र अंतर्गत जो भी गंभीर समस्याएं मेरे संज्ञान में आएगा।हम अपने स्तर से नप कर्मियो एवं वार्ड पार्षदों के सहयोग से उसका समाधान करने का प्रयास करेंगे।वहीं पूर्व की बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय व प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा।नवागत कार्यपालक पदाधिकारी का स्वागत करने वालों में वार्ड पार्षदों के अलावा नगर परिषद कार्यालय के कर्मी भी मौजूद थे।