--- बाल्मीकि नगर मदनपुर स्टेंट हाइवे पर एक विशाल पेड़ गिरने से घंटो तक रहा आवागमन बांधित। लोग रहे परेशान।
नौरंगिया सिरिसिया के बीच पेड़ गिर जाने दोनों तरफ वाहनों कि लम्बी लगी रही लाइन ।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
रूक-रूक कर हो रही झमाझम बारिश से मंगलवार की रात वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य पथ पर नौंगिया व सिरिसिया के बीच एक विशाल पेड़ के गिर जाने के कारण घंटों तक सड़क के दोनों तरफ से वाहनों का लंबी कत्तार लगा रहा।जिसको लेकर कई घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। बुधवार की सुबह बारिश में गिरा विशाल जंगली पेड़ को राहगीरों के द्वारा वन विभाग कार्यालय को सूचित किया गया।मदनपुर वन क्षेत्र के वनपाल राजेश रौशन ने इस घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुए वन कर्मियों के टीम को घटनास्थल पर भेजा। वन कर्मियों व राहगीरों के द्वारा गिरा जंगली विशाल पेड़ व डाली को टैक्ट्रर के सहयोग से कडी़ मशकत के बाद रास्ते से हटाया गया। तब जाकर मुख्य पथ का आवागमन फिर से बहाल हुआ।