- बॉर्डर पर आवाजाही करने वाले लोगों की कर रही है एसएसबी, गहन जांच पड़ताल।
- स्वतंत्रता दिवस के लिए सीमा पर बढ़ाई चौकसी।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
स्वतंत्रता दिवस के मददेनजर गंडक बराज व भारत- नेपाल सीमा पर एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है। सशस्त्र सीमा बल 21 वी वाहिनी बी कंपनी ने भारत -नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दिया है।
सशस्त्र सीमा बल के 21 वी वाहिनी के द्वितीय कमांडेंट अश्वनी कुमार ने बताया कि गंडक बराज समेत नेपाल से लगने वाली सभी सीमाई इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर विशेष एहतियात बरती जा रही है। बॉर्डर पर आवाजाही करने वाले सभी लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है। गंडक बराज के रास्ते वाहनों के साथ आवाजाही करने वालो पर विशेष नजर रखी जा रही है।
साथ ही उनके वाहनों की जांच की जा रही है। आने जाने वाले संदिग्ध चेहरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गंडक बराज बीओपी पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर सह कंपनी कमांडर राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बॉर्डर पर जवानों के साथ-साथ सीसीटीवी,खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार ने बताया कि नेपाल से सटे सभी बीओपी ( बॉर्डर आउट पोस्ट ) को द्वितीय कमांडेंट अश्वनी कुमार के दिशा- निर्देश पर हाई अलर्ट करते हुए विशेष चौकसी बरती जा रही है।इस अवसर पर गंड़क बराज पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहीनी बी कंपनी के कंपनी कमांडर जीडी राजेन्द्र कुमार,सब इंस्पेक्टर मुकूल कान्ती सकमा,सहायक सब इंस्पेक्टर सीता राम,डॉग हैंडर नीलम कुमार समेत कई जवान मौजूद रहे।