स्वच्छता व फिटनेस को लेकर एसएसबी ने किया दौड़ का आयोजन l

स्वच्छता व फिटनेस को लेकर एसएसबी ने किया दौड़ का आयोजन l
स्वच्छता व फिटनेस को लेकर एसएसबी ने किया दौड़ का आयोजन l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकि नगर स्थित एसएसबी 21 वी वाहिनी गंडक बराज बी कंपनी के कंपनी के सौजन्य से बुधवार को गंड़क बराज पर तैनात एसएसबी के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत वाल्मीकि नगर क्षेत्र में लगातार साफ- सफाई और फिटनेस को लेकर लगातार कार्यक्रम किया जा रहा है।इसी क्रम में स्थानीय लोगों के साथ मिल कर स्वच्छता और फिटनेस के लिए एक दौड़ का आयोजन एसएसबी के द्वारा  किया गया।इस दौड़ की शुरुआत एसएसबी चेक पोस्ट गंडक बराज से हुई।जो तीन आरडी पुल हो कर गोल चौक होते हुए एसएसबी कैंप परिसर में समापन हुई।इस दौरान मंगलवार को एसएसबी जवानों द्वारा जंगल कैंप, इको पार्क और अतिथिभवन के आसपास साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।दौड़ के माध्यम से लोगों को अपने शरीर को फीट रखने के लिए जागरूक किया गया।साथ ही योग और व्यायाम करने की बात कही गई।इस बाबत जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत जगह-जगह साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता और शरीर को फिट रखने के लिए योग और व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।ताकि स्वच्छ वातावरण से खुद को और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।इस मौके पर सहायक उप निरीक्षक गिरिवर सिंह,मुख्य आरक्षी अमित कुमार के साथ दर्जनों ग्रामीण और जवान मौजूद रहे।