अनुमंडल पदाधिकारी ने विकास कार्यो का लिया जायजा , कार्य पूर्ण करने का दिया-निर्देश ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकि नगर संतपुर के घोटवा टोला गांव में 23 दिसंबर को राज्य के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हो रही तैयारी का निरीक्षण और जाएजा लेने आज गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार दलबल के साथ पहुंचकर हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। मनरेगा पीओ संजीव राय को ससमय पशु सेड के निर्माण को फिनिश करने लेवल करने आदि लंबित कार्यों को किसी भी परिस्थिति में पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया।
---सोलर लाइट से प्रकाशित होगा गांव और पार्क ।
मुख्यमंत्री के आगमन पर गांव के चौमुखी विकास की दिशा में सभी विभाग अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहे हैं। सोलर लाइट पार्क, जिम और गांव की मुख्य सड़क पर लगा दिए गए हैं। जिससे गांव चांदनी रोशनी में अपनी खूबसूरती बिखेरेगा।
---आंगनबाड़ी केंद्र में लगा टाइल्स ।
घोटवा टोला वार्ड नंबर 4 के आंगनबाड़ी केंद्र में सारी सुविधाएं बहाल कर दी गई है। नल जल कीचेन ,शौचालय के अलावा केंद्र में फर्श पर टाइल्स लगा दिए गए हैं जिससे केंद्र की खूबसूरती बढ़ गई है।
--ग्रीन हाउस और सेफ हाउस का हो रहा निर्माण ।
मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा घोटवा टोला में ग्रीन हाउस और सेफ हाउस का निर्माण किया जाना है इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि हो रहे विकास कार्य का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है जहां भी कोई कमी है उसे पूरा करने के लिए कार्य किया जा रहा है ग्रीनहाउस और सेफ हाउस का निर्माण किया जा रहा है