घोटवा टोला गांव के लचका पुल का निर्माण हुआ पूरा।

घोटवा टोला गांव के लचका पुल का निर्माण हुआ पूरा।
घोटवा टोला गांव के लचका पुल का निर्माण हुआ पूरा।

ग्रामीणों को बरसात के दिनों में अब नहीं होगी परेशानी ।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- मुख्यमंत्री का संभावित आगमन को लेकर घोटवा टोला में गांव के नजदीक जंगली नाले पर बन रहे लचका का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इस लचका के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी का माहौल दिख रहा है। ग्रामीणों में सकलदेव महतो त्रिलोकी महतो आदि ने बताया कि बरसात के दिनों में गांव से निकलने में जंगली नाले के पानी के तेज बहाव के कारण काफी परेशानी होती थी। किंतु, मुख्यमंत्री के गांव में आने की संभावना के बाद प्रशासन द्वारा लचका का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इस बाबत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो ने बताया कि गुणवत्ता के साथ लचका निर्माण कार्य समय से पूर्ण हो गया है। अब ग्रामीणों को बरसात के दिनों में परेशानी नहीं होगी। इसे मनरेगा के माध्यम से निर्माण किया गया है।