गांव में तेंदुआ की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त l
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर।अभिमन्यु गुप्ता l
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में आज कल वन्य जीवों का चहलकदमी लागातार जारी है।
रिहायशी क्षेत्र में कभी सांप, कभी भालू तो कभी तेंदुआ के साथ-साथ बंदरों का भी आतंक काफी बढ़ चला है। इसी क्रम में बीते एक सप्ताह के अंदर हवाई अड्डा चौक वर्मा टोली वार्ड नंबर 8 में रात्रि के समय वन क्षेत्र से भटककर एक तेंदुआ का चहलकदमी लगातार होने से अपने और अपने पशुओं के जान माल का खतरा सताने लगा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र कार्यालय को दी। ग्रामीणों में रामचंद्र कुशवाहा, भरत कुशवाहा, चंद्र प्रकाश कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, गोरख कुशवाहा आदि ने बताया कि हमारे घरों में बकरी और गाय के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। इस बाबत पर पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि ग्रामीणों से अपील है कि सतर्क और सजग रहे। वन कर्मी लागातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।