कवि पाण्डेय आशुतोष रचनावली का होंगा विमोचन
BAGAHA News11tv
बगहा रेलवे स्टेशन के समीप लक्ष्मी मैरेज हॉल में 29 अक्टूबर 23 को कवि पांडेय आशुतोष रचनावली का विमोचन व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। हिंदी गजल व वीर रस के मुर्धन्य कवि वाल्मीकि की तपोभूमि को सुशोभित करने वाले अविकल्प है जिंदगी जैसे रचनाओं से पाठकों को लुभा लेने वाले कवि पंडित द्वारिकाधीश पाण्डेय उर्फ पांडेय आशुतोष की जयंती पर कवि के काव्य संग्रह पाण्डेय आशुतोष रचनावली का विमोचन व कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया है। स्थानीय कवि से लेकर बाहर के कवि करेंगे शिरकत । ज्ञात हो कि कवि पांडेय आशुतोष द्वारा विरचित कविताओ को पांडेय आशुतोष रचनावली नाम से संग्रहित करने का काम उनकी पुत्रवधू शशि पांडेय धर्मपत्नी शिशिर पांडेय ने की है। पहली बार यह होगा कि किसी पुत्रवधू ने अपने श्वसुर की रचनाओं को अमर करने के लिए इतना पुरजोर प्रयास की है। उनके प्रयासों के फलस्वरूप कवि मूर्धन्य की काव्य संग्रह पाण्डेय आशुतोष रतनावली का विमोचन होगा। इस अवसर पर पांडेय का आशुतोष के साथ दिन गुजारे लोगों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं स्थानीय और बाहरी कवियों का काव्य पाठ भी होगा। इस शानदार अवसर पर आप सभी आमंत्रित हैं। एक बार फिर कवि पांडेय आशुतोष की कविताओं के साथ-साथ विद्वान कवियों के शानदार कविता का रसास्वादन करने का शुभावसर 29 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लक्ष्मी मैरिज हॉल स्टेशन रोड बगहा-2 में प्राप्त होगा। आज नैतिक जागरण मंच वेलफेयर की महिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती शशि पाण्डेय ने एक बैठक आहुत करके दी जानकारी । इस अवसर पर समन्वयक श्री माधवेंद्र पांडेय और सचिन की उपस्थित रहे।