मां नरदेवी मंदिर परिसर से बाहर लगे अस्थाई दुकानों को वीटीआर प्रशासन नें मुक्त कराया अतिक्रमण l

मां नरदेवी मंदिर परिसर से बाहर लगे अस्थाई दुकानों को  वीटीआर प्रशासन नें मुक्त कराया अतिक्रमण l
मां नरदेवी मंदिर परिसर से बाहर लगे अस्थाई दुकानों को  वीटीआर प्रशासन नें मुक्त कराया अतिक्रमण l

BAGAHA News11tv 
वाल्मीकि टाईगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के जंगल के गर्भ में वसे प्राचीन काल से मां नरदेवी मंदिर परिसर के समीप अस्थाई रूप से लगे लगभग आधा दर्जन दुकानों को वन विभाग ने गुरुवार को अतिक्रमण मुक्त कराया।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर राज कुमार पासवान ने बताया कि चैत्रनवी के अवसर पर मां नरदेवी मंदिर परिसर से बाहर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लगाए गए अस्थाई दुकानों को पूर्व में सूचना दे कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।साथ ही उन्होंने बताया कि इन दुकानदारों के द्वारा जंगल क्षेत्र में प्रदूषण फैलाया जा रहा था।जिसका प्रतिकुल प्रभाव वन्यजीव सहित वनों पर पड़ता था।जिसके दुष्प्रभाव को रोकने के उद्देश्य से वन प्रशासन द्वारा इन अस्थाई दुकानों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।