बगहा एसडीएम ने आपूर्ति पदाधिकारियों के संग की बैठक
BAGAHA News11tv
बगहा के कार्यालय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 से आच्छादित लाभुकों का 100% आधार सीडिंग ईकेवाईसी, अपात्र लंबू का राशन कार्ड से नाम चिन्हित कर हटाने, एवं श्रम पोर्टल से प्राप्त श्रमिकों का राशन कार्ड निगमन निर्गमन से संबंधित बैठक बगहा एसडीएम डा. अनुपमा सिंह द्वारा सभी आपूर्ति पदाधिकारी बगहा अनुमंडल के साथ आहूत की गई।
जिसमें शत प्रतिशत आधार सीडिंग कराने हेतु विशेष रूप से सभी लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों पर आधार सीडिंग से संबंधित पोस्टर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित किया जाए प्रत्येक के वितरण दिवस को अनिवार्यता दिन के 10:00 बजे से 12:00 बजे तक का समय आधार सीडिंग के लिए निर्धारित किया जाए स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए निकटवर्ती विक्रेता की दुकान पर संधारित ईपोस यंत्र के माध्यम से निशुल्क आधार सीडिंग करा पाए प्रखंड वार आधार सीडिंग का प्रतिशत का अवलोकन किया गया जिसमें थक रहा एवं पिपरासी का आधार सीडिंग का प्रतिशत कौन पाया गया।
सभी आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सीडिंग का प्रतिशत फिलहाल 90% से ऊपर ले जाएं जिस पर प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक पिपरासी द्वारा बताया गया कि कुछ जन वितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा आधार सीडिंग के कार्य में रुचि नहीं लिया जाता है जिस पर और दुआ शास्त्री द्वारा उन्हें चिन्हित कर अवगत कराने को कहा गया जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके. अनुमंडल पदाधिकारी बगहा के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि कोई भी पात्र लाभुक खाद्यान्न से वंचित नहीं रहे 30 जून 2023 तक जिनका आधार राशन कार्ड से सीट नहीं है उन्हें डिलीट करने का निर्देश विभाग से प्राप्त है इस अवधि को 3 माह के लिए बढ़ा दी गई है इस समय अवधि तक अगर किसी भी आपूर्ति पदाधिकारी के क्षेत्र अंतर्गत आधार सीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत नहीं हो पाता है
तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी साथ ही suo moto राइट पिटिशन (c) no 06/2020 से संबंधित मिसलेनियस एप्लिकेशन सांख्य 94/2022 माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा दिनांक 20-04-2023 को पारित न्यायाधीश के अनुपालन में श्रम संसाधन विभाग द्वारा ई श्रम पोर्टल पर निबंधित असंगठित क्षेत्र प्रवासी श्रमिकों को राशन कार्ड निर्गत कराने हेतु 2851 बगहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत श्रमिकों के राशन कार्ड निर्गमन करने हेतु सभी आपूर्ति पदाधिकारी को प्राप्त कराया गया था, जिसका जांच प्रतिवेदन दिनांक 21-07-2023 तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, प्रतिवेदन प्राप्त के उपरांत पात्रता रखने वाले ई श्रम पोर्टल पर निबंधित लाभको को राशन कार्ड से आच्छादित कर दिया जाए।