ग्रामीणों की सूचना पर बगहा के वन कर्मियों की टीम ने किया रतवल से मगरमच्छ का रेस्क्यू 

ग्रामीणों की सूचना पर बगहा के वन कर्मियों की टीम ने किया रतवल से मगरमच्छ का रेस्क्यू 
ग्रामीणों की सूचना पर बगहा के वन कर्मियों की टीम ने किया रतवल से मगरमच्छ का रेस्क्यू 
वन कर्मियों की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ा
BAGAHA News11tv 
वीटीआर के वन क्षेत्रों के जंगलों से वन्यजीवों का रिहायशी क्षेत्रों में पलायन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन जंगल के किनारे व बीचोबीच स्थित गंडक नदी,पहाड़ी  भपसा,झिकरी नदियों से मगरमच्छ  निकलकर रिहायशी इलाकों के तालाब व गांवो में पहुंच जा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसका ताजा उदाहरण बगहा प्रखंड -1 के  रतवल गांव में शुक्रवार की रात्रि के लोगों ने सड़क पर टहल रहे थे अचानक सड़क पर रेंगते हुए एक विशाल काया का मगरमच्छ को देखा.टहल रहे लोगों ने मगरमच्छ को देखते हैं घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे यह देख कुछ ग्रामीणों  लाठी डंडे लेकर वहां पहुंच गए तब तक मगरमच्छ को लोगों ने चारों तरफ घेर लिया. . बतादे की रिहायसी इलाके के बीच गांव में पहली बार मगरमछ आने व दिखने की बात जंगल मे आग की तरह फैल गई जिसे देखने के लिए बच्चे बूढ़े जवान समेत महिलाओं की हुजूम  सैकड़ो की संख्या में इकठ्ठा हो गई थें .
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत बगहा वन प्रक्षेत्र कार्यालय के दी . बगहा प्रक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनपाल के नेतृत्व में  वनकर्मियों की टीम को रतवल गांव भेज. वन प्रक्षेत्र अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि वन कर्मियों के टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मगरमच्छ को चारों तरफ घेर लिया और ग्रामीणो की सहयोग व वनकर्मीयो कि टीम ने मगरमच्छ रेक्स्सू किया. उन्होंने बताया कि मगरमच्छ को घटनास्थल से सुरक्षित पर क्षेत्र कार्यालय लाया . और जांच-पड़ताल कर सुरक्षित गंडक नदी में छोड़ दिया गया.