- सावन मास की पहली सोमवारी को लेकर वाल्मीकि नगर के विभिन्न शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
सावन महीने के पवित्र अवसर पर पहले सोमवारी को वाल्मीकि नगर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही भक्तों गढ़ जटाशंकर धाम मंदिर, महाकालेश्वर धाम मंदिर, चंदेश्वर महा शिव मंदिर,इटहिया मंदिर आदि समेत सीमावर्ती त्रिवेणी स्थित शिवालयों में भगवान शिव के मंदिरों में पहुंचने शुरू हो गए। हाथों में बेलपत्र,धतूरा, अक्षत ,चंदन ,जल लिए हुए महिलाओं,पुरुष एवं युवतियों ने भगवान शंकर को जल अर्पित किया।और भक्त ने अपनी मनचाहा मनोकामनाएं के लिए भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर वाल्मीकि नगर स्थित सभी शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वही भगवान शिव के गानों से पूरा माहौल शिवमय हो गया था।सावन की पहली सोमवारी को भक्तों में खासा उत्साह के साथ भारी भीड़ देखी गई।