ग्रामीण दुष्कर्म के आरोपी के विरुद्ध हो रहे गोलबंद l

ग्रामीण दुष्कर्म के आरोपी के विरुद्ध हो रहे गोलबंद l
ग्रामीण दुष्कर्म के आरोपी के विरुद्ध हो रहे गोलबंद l

ग्रामीणों ने प्रशासन से कठोरतम कार्रवाई कि कि हैं,मांग l

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।


19 सितंबर की रात वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा नाबालिक युवती से दुष्कर्म मामले में पुलिस द्वारा दर्ज कांड संख्या 91/24 में तत्परता दिखाते हुए आरोपी महेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
किंतु इस मामले की गंभीरता को लेकर वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के संतपुर गांव के बुद्धिजीवी ग्रामीण गोलबंद होने लगे हैं। रविवार को उन्होंने पूर्व ईडीसी अध्यक्ष केदार काजी के नेतृत्व में एक बैठक कर समाज में हो रही ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए ग्रामीणों को बच्चियों को लेकर सतर्कता बरतने के अलावा बच्चियों को जागरूक करने, विपरीत परिस्थिति में आत्मरक्षा के लिए उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करने पर बल दिया।
इस बाबत गांव के गुमास्ता वंशराज महतो, केदार काजी , शंभू काजी समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की गुहार लगाई है। ताकि समाज में घटित होने वाले ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। क्योंकि ऐसी घटनाओं में महिलाओं की पूरी जिंदगी प्रभावित होती है। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी लौकरिया थाना कांड संख्या 39/2001 में दुष्कर्म के इसी आरोपी को 7 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में 5 वर्ष कारावास में रहना पड़ा था। जबकि ऐसे अपराध में प्रशासन और न्यायपालिका के द्वारा आजीवन कठोरतम कारावास दिया जाए, तो ऐसे अपराधियों के बीच सख्त संदेश जाएगा। इस मौके पर वैध सकलदेव महतो ,गणेश महतो, कपिल देव महतो, बहादुर महतो, विजय कुमार के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।