नौरंगिया पुलिस ने न्यायालय का वारंटी को किया गिरफ्तार।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :-नौरंगिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की शाम न्यायालय के वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सी जी एम फर्स्ट बगहा न्यायालय के 9 एफ107/16 ट्रायल नंबर 915/24 के वारंटी शिवमोहन धांगर पिता बुधरम धांगर साकिन जीतपुर थाना नौरंगिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।