वाल्मीकि नगर में आईपीएस विकास वैभव का लोगों ने किया भव्य स्वागत l
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर।अभिमन्यु गुप्ता
बिहार के लाल आईपीएस विकास वैभव का वाल्मीकि नगर आगमन पर आज सुबह टंकी बाजार हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में शिक्षक संतोष कुमार की अगुवाई में छात्रों और युवाओं और ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।
बता दे कि संवेदनशील छवि के तेज तर्रार अधिकारी रहे हैं। सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले युवाओं में उनका काफी क्रेज है ।वह उन्हें अपना आइकॉन मानते हैं। वह 2003 बैच के बिहार के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने अपनी सेवाएं एटीएस में भी डीआईजी के रूप में दी है ।एन आई ए को भी उनकी सेवाएं प्राप्त हुई है। यह अपनी साफ सुथरी छवि, शिक्षा के प्रति लगाव और कड़क पुलिस ऑफिसर के रूप में जाने जाते हैं।
इस अवसर पर श्री वैभव ने बताया कि आज बिहार को विकसित और बेहतर बनाने के लिए सतत और एक्जुट प्रयास की जरूरत है। समाज को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए प्रयासरत रहना है। वाल्मीकि नगर क्षेत्र से व्यक्तिगत जुड़ाव है बहुत बड़े परिवर्तन को बगहा क्षेत्र में होते देखा है। इस क्षेत्र से बहुत कुछ सीखने को मिला है। पूरा बिहार व्याकुल है। विकसित होना चाहता है ।किंतु कुछ व्यवधान है, लोग जाति, समुदाय, लिंग आदि में बंटकर संघर्ष कर रहे है। बिहार को जगाने के प्रयास में लगा हूं।
राजनीति के बाबत पूछे जाने पर श्री वैभव ने बताया कि राजनीति में अच्छे ईमानदार छवि के लोगों को आना चाहिए। तभी विकास और परिवर्तन संभव हो पाएगा। वर्तमान में बिहार को देखें तो तब तक बड़ा परिवर्तन नहीं होगा जब तक समाज में परिवर्तन नहीं होगा। हर व्यक्ति को शिक्षित करना होगा। 2047 तक विकसित बिहार के सपने को पूरा करने के लिए राजनीतिक परिवर्तन से ज्यादा सामाजिक परिवर्तन की दरकार है ।लोगों को प्रेरित और जागरूक करने का सतत प्रयास जारी है। युवाओं को आगे आना होगा तथा युवाओं को उद्यमिता की ओर बढ़ना होगा। स्टार्टअप लेना होगा, अवरोध आने पर सहयोग और मार्गदर्शन उन्हें निश्चित रूप से प्राप्त होगा। लक्ष्य 2047 का है। इस अवसर पर नंदेश पांडे, राजन गिरी, सतीश वर्मा, मनोज सिंह ,जैनेंद्र सिंह ,जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष बृजेश शर्मा उर्फ लड्डू शर्मा, शिक्षक संतोष कुमार रौनियार, समेत दर्जनों छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।