-- वाल्मीकि नगर क्षेत्र में भारत बंद का असर दिखा।

-- वाल्मीकि नगर क्षेत्र में भारत बंद का असर दिखा।
-- वाल्मीकि नगर क्षेत्र में भारत बंद का असर दिखा।

- वाल्मीकि नगर- बगहा मुख्य सड़क पर घंटों प्रभावित रहा  आवागमन। 

-  वाल्मीकि नगर पुलिस मौकें पर रही मौजूद।

BAGAHA News11tv

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

अनुसूचित जाति और भीम आर्मी के द्वारा बुधवार को भारत बंद का असर वाल्मीकिनगर क्षेत्र में भी देखने को मिला।बताते चलें कि एक अगस्त को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा अनुसूचित जातियों को प्राप्त आरक्षण कोटे में राज्य का उप वर्गीकरण करने का प्रावधान करने के संबंध में पारित करने का फैसला लिया गया था।जिसके विरोध में बुधवार को अनुसूचित जाति और भीम आर्मी के द्वारा देश व्यापी बंद का आह्वान किया गया था।जिसके विरोध में थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक स्थित वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य सड़क पर सैकडो़ लोगों के द्वारा आंदोलन करते हुए बांस और बल्ला,फट्ठा लगाकर आवागवन घंटों बाधित किया गया।साथ ही जय भीम का नारा लगाते हुए इस प्रावधान को निरस्त करने की मांग करते दिखे। विधि व्यवस्था भंग नहीं हो इसको लेकर वाल्मीकि नगर पुलिस के पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रही।
इस मौके पर भीम आर्मी और अनुसूचित जाति के अंकित कुमार, कृष्णा कुमार राम,रवि कुमार,बलवंत कुमार राम,राहुल राम,विद्यानंद राम,पूर्व मुखिया विशुनदेव राम,वासदेव राम, जयप्रकाश राम,नंदयाकुमार, कौशल कुमार,दुर्गेश कुमार,मुकेश कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।