श्रद्धाभाव के साथ पूजे गए शिल्पी भगवान विश्वकर्मा, l

श्रद्धाभाव के साथ पूजे गए शिल्पी भगवान विश्वकर्मा, l
श्रद्धाभाव के साथ पूजे गए शिल्पी भगवान विश्वकर्मा, l
BAGAHA News11tv 
विश्व को कर्म प्रदान करने वाले भगवान विश्वकर्मा की प्रखंड बगहा दो अंतर्गत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई. विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह रहा.  विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों ने अपने-अपने वाहनों, लोहा पार्ट्स की दुकान, डेकोरेशन, आरा मशीन, आटा चक्की मशीन सहित अन्य छोटे-बड़ी सभी दुकानों मे की साफ-सफाई कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. कई संस्थानों जगहों पर पंडितों द्वारा पूजा अर्चना कराई गई, साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.यहां लाइट व रंग-बिरंगी रोशनी से पूजा पंडाल जगमग कर रहे थे. वहीं भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. कई जगहों पर इस अवसर पर भजन-की‌र्त्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.इसे लेकर रात में भी सड़कों पर चहल-पहल बनी रही.देर रात तक लोग भगवान विश्वकर्मा का दर्शन-पूजन करने के लिए पहुंच रहे थे.
वहीं बुधवार को निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा-भक्ति के साथ संपन्न हो गई.विभिन्न पूजा स्थलों से गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग अबीर-गुलाल उड़ाते बाबा विश्वकर्मा का जयकार करते चल रहे थे.गडक नदी , तिरहुत नहर, त्रिवेणी नहर में पुजा अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं का विजर्सन किया गया.