नम आंखों से भक्तों ने दी गणपति बप्पा को विदाई, प्रतिमा को किया नदी में विसर्जन ।

नम आंखों से भक्तों ने दी गणपति बप्पा को विदाई, प्रतिमा को किया नदी में विसर्जन ।
नम आंखों से भक्तों ने दी गणपति बप्पा को विदाई, प्रतिमा को किया नदी में विसर्जन ।
गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारे से गूंजी शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों की गलियां ।
BAGAHA News11tv 
अगले बरस तू जल्दी आना’ की कामना के साथ गणपति बप्पा को दी नम आंखों से विदाई दी गई .गत दिनों गणेश चतुर्थी के दिन से घर-घर में गणेश जी की प्रतिमा को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर विराजमान किया गया था. 10 दिनों तक विधि विधान से सुबह शाम भक्ति भाव से गणपति बप्पा के भक्तों ने भक्ति भाव से पुजा अर्चना व आरती कर प्रसाद वितरण कर रहे थे. मंगलवार को 
भक्तों ने विधि-विधान से पूजा आरती कर ढोल-नगाड़ों, बैंड बाजा के साथ नाचते गाते शोभायात्रा निकाली गई. गणपति बप्पा मोरया और अगले बरस तुम जल्दी आना के जयकारे लगते रहे.ढोल-नगाड़े के साथ श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और उत्साह से यात्रा में श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए जमकर डांस भी किया.बगहा शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों मे गणपति बप्पा मोरया, अबके बरस तू जल्दी आ' के जयकारों से गूंजता रहा . वहीं एस एसबी 65 वीं वाहिनी बगहा परिसर में गणपति बप्पा के प्रतिमा को पिछले 10 दिनों से विराजित गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन किया गया. इस मौके पर ढोल नगाड़ों की थाप पर एसएसबी जवानों ने नाचते गाते, गुलाल उड़ाते श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया के जयाकारे लगाते हुए नारायणी गंडक नदी पहुंचे और नम्र आंखों से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया. वहीं घर- घर में पधारे गए गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं ने गंडक नदी के किनारे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया l दोपहर बाद से गंडक नदी, तिरहुत नहर, त्रिवेणी कैनाल नहर आदि  किनारे  गणेश प्रतिमा विसर्जन करने वालों का तांता लगा रहा है l