धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजारों में दिखी रौनक l

धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजारों में दिखी रौनक l
धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजारों में दिखी रौनक l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर।अभिमन्यु गुप्ता l


धनतेरस पर्व के अवसर पर वाल्मीकि नगर स्थित टंकी बाजार में मंगलवार सुबह से  शाम तक धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वाल्मीकि नगर क्षेत्र समेत पड़ोसी देश नेपाल के लोग भारी संख्या में खरीदारी करने को पहुंचे।बाजार में व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को दुल्हन की तरह सजा रखा था ।धनतेरस पर आभूषण के दुकानों पर भी काफी भीड़ महिलाओं की देखी गई ।वहीं बर्तनों की दुकानों पर लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते नजर आए।वैसे इस पर्व में सोना चांदी या बर्तन खरीदने की परंपरा धनतेरस के दिन रही है ।ग्रह नक्षत्रों के मुताबिक अच्छे संजोग में धनतेरस के दिन सोना, चांदी के आभूषण या बर्तन खरीदने पर कई गुना लाभ और फलाफल मिलने की उम्मीद में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
 धनतेरस के दिन टंकी बाजार समेत गोल चौक के सभी दुकानों में रखें सभी प्रकार के झाड़ू बिक गए ।लोगों की मानें तो धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना भी शुभ फल देता है। दूसरी तरफ इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन इत्यादि की बिक्री भी जमकर हुई। इलेक्ट्रॉनिक सामानों के स्टॉल में भारी संख्या में ग्राहकों ने पहुंचकर खरीदारी की। धनतेरस के अवसर पर बाजारों में भारी भीड़ होने और सामानों की बिक्री होने से व्यवसाई  वर्ग में काफी खुशी देखी गई ।व्यवसायियों को अभी छठ के पर्व तक बाजार के इसी तरह बने रहने की उम्मीद है ।वहीं मिठाइयों की दुकान अच्छे-अच्छे मिठाइयों से दीपावली के लिए सज गई हैं। कई दुकानों पर नजदीक के बाजार गोरखपुर से नकली मिठाइयों की खेप पहुंचने की सूचना प्राप्त हो रही है। जिसे दिवाली के अवसर पर ग्राहकों को बेचा जाएगा ।बर्तनों की दुकान पर स्टील, तांबा ,अल्मुनियम आदि  के बर्तनों की बिक्री में तेजी रही। आम लोगों ने इस बार दिवाली के पर्व को प्रदूषण रहित इको फ्रेंडली मनाने का निर्णय लिया है। प्रदूषण फैलाने वाले  तेल के दीए आदि का लोगों ने बहिष्कार करने का निर्णय लिया है घरों पर रंग बिरंगे बिजली की झालर का लोग दिवाली के अवसर पर इस्तेमाल कर रहे हैं ।जिससे प्रदूषण ना हो सके।