सज धज कर तैयार आंगनबाड़ी केंद्र , वैलनेस सेंटर व ओपन जिम ग्राउंड और मस्ती करते बच्चे।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकि नगर के सतपुर गांव में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। आंगनबाड़ी केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पूरी तरह रंग रोगन के उपरांत सज धज कर तैयार है वैलनेस सेंटर के सामने बन रहे जिम में उपकरण लगाने की शुरुआत कर दी गई है। जिम के उपकरण लगने के साथ ही बच्चों का जुटान होना शुरू हो गया है। इस बाबत पूछे जाने पर जिला परिषद अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो ने बताया कि ओपन जीम में सभी आवश्यक उपकरण लगाए गए हैं क्योंकि प्राकृतिक वातावरण में स्वस्थ शरीर के निर्माण के लिए शारीरिक व्यायाम अत्यंत जरूरी है। बताया कि वैलनेस सेंटर आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह सज धज कर तैयार है। सभी जगह पर नल जल का कनेक्शन दे दिया गया है।