नवनियुक्त संपर्क भू-अर्जन अधिकारी ने संभाला पद भार ।

नवनियुक्त संपर्क भू-अर्जन अधिकारी ने संभाला पद भार ।
नवनियुक्त संपर्क भू-अर्जन अधिकारी ने संभाला पद भार ।

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

नेपाल सरकार का वाल्मीकिनगर स्थित संपर्क तथा भू-अर्जन कार्यालय में नेपाल सरकार द्वारा नवनियुक्त संपर्क भू-अर्जन अधिकारी  कमला देवी पराजुल तिवारी ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया।जिनका स्वागत कर्मियों और नेपाली नागरिकों द्वारा भव्य रूप से फूल माला और टीका लगा कर किया गया।विदित हो कि अब तक के इतिहास में पहली बार किसी महिला अधिकारी को नेपाल सरकार के ऊर्जा,जल स्रोत तथा सिचांई मंत्रालय केंद्र सरकार के द्वारा संपर्क भू-अर्जन अधिकारी के रूप में चयनित कर प्रतिनियुक्ति किया गया है।इससे पूर्व में रहे संपर्क भू-अर्जन अधिकारी काशी नाथ चमार रविवार को सेवानिवृत हुए हैं।उनकी सेवानिवृति के उपरांत नए प्रतिनितुक्त महिला अधिकारी ने पद संभाला है।इस बाबत जानकारी देते हुए संपर्क भू-अर्जन अधिकारी श्रीमती तिवारी ने बताया कि नेपाल सरकार ने मुझे संपर्क भू-अर्जन  पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति किया है। मैं अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए पुराने आधे अधूरे योजनाओं को पूरा करने का काम करूंगी।साथ ही नेपाल और भारत सरकार के द्वारा दिए गए योजनाओं को भी धरातल पर लाने का काम करूंगी।साथ ही बताया कि भारत-नेपाल सीमा के नेपाल क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विकास से  संबंधित कार्यों के निष्पादन करने में पूरी तरहसे सहयोग करूंगी। और आपसी संबंध को और ज्यादा गति देने का कार्य करूंगी।इस अवसर पर   कृष्ण अर्याल,माधव तिवारी,दीपेंद्र प्रताप सिंह उर्फ अमित सिंह,ईश्वर चंद ठाकुरी,राजन पंथ,सुनील थापा,हनीफ मियां,सुनील बहादुर गुरुंग,बिमला उपाध्याय,विद्या सिंह,राधा कार्की,राज कुमार राही,वीर बहादुर सिंह,अशोक गुरुंग सहित अन्य कर्मी और नेपाली नागरिक मौजूद रहे।