वाल्मीकि नगर थाना में  जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।

वाल्मीकि नगर थाना में  जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।
वाल्मीकि नगर थाना में  जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।

- बैठक में सभी समुदाय के लोग हुए शामिल।

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकिनगर थाना परिसर में शुक्रवार की दोपहर जन्माष्टमी और चेहल्लुम त्योहार को लेकर वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक कराई गई। 
इस बैठक में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर महेश कुमार एवं सभी समुदाय के लोगों से जन्माष्टमी 26 अगस्त और एक दिन पहले चेहल्लुम 25 अगस्त को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के रूप में चेहल्लुम और जन्माष्टमी का त्यौहार मनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पर्व त्यौहार हमें प्रेम और भाईचारे का संदेश देते है।इसलिए आपसी सौहार्द बनाए रखें।बताते चलें,कि वाल्मीकिनगर में हिंदू एवं मुस्लिम आपस में भाईचारे के साथ मिलकर सभी धर्मों के त्योहार को मनाते हैं। जो सराहनीय है। थाना अध्यक्ष ने निर्देश देते हुए बताया कि जो भी लोग असामाजिक गतिविधि में संलिप्त रहेंगे।उनके ऊपर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी। चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगी,जो संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेगी।इस अवसर पर पुलिस अवर निरीक्षक रवि शंकर सिंह,उदय कुमार ,रेशमी कुमारी,पूर्व सरपंच पतिराम भगत, हरदयाल राम, रामबेलास यादव,पूर्व मुखिया मो. कालाम,नगिना राम,मो. वसीर मिया,शेर आलम,विष्णु बीन के अलावा अन्य कई ग्रामीण और जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।