धुमधाम से मनाया गया तुलसी दिवस, बजरंग दल ने घी के दीप जलाकर मांगा आर्शीवाद
बगहा/प्रकाश राज/News11tv/:-
बजरंग दल नयागांव रामपुर के सौजन्य से लोगों ने रविवार को अद्भुत नाथ महादेव मौरही कुट्टी के प्रांगण में तुलसी पौधा के पास घी का दीपक प्रज्वलित कर पुजा अर्चना किया गया. प्रखण्ड अध्यक्ष अनमोल कुमार ने कहा कि सनातन धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है. इसके लिए घर में रोज सुबह-शाम तुलसी की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा पाने हेतु रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में तुलसी के पौधे को जल का अर्घ्य देना चाहिए. रोजाना तुलसी मां की पूजा उपासना करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. जबकि, तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी मां की पूजा उपासना करने से साधक के सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं. साथ ही घर में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है. इसके अलावा, रोग व्याधि से भी साधक को मुक्ति मिलती है.उन्होंने तुलसी पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि सनातन शास्त्रों में तुलसी पूजा के बारे में विस्तार से बताया गया है.उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर भी तुलसी का महत्व है. ऐसे में सभी लोगों को अपने घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाया चाहिए.इस अवसर पर संयोजक मुकेश यादव,पंचायत अध्यक्ष रितेश सिंह, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम उपाध्याय,निक्कू वर्मा ,विकास मिश्रा, अरुण मिश्रा, सागर कुमार, पवन कुमार, भूषण कुमार ने आदि उपस्थित होकर संकल्प किया कि घर घर तुलसी के पौधा रोपण का कार्य करेंगे.