---- मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व सचिव ने लिया जाएजा।
---- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी की समीक्षा।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर में 27 जून को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर बुधवार की दोपहर तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद उड़न खटोले से वाल्मीकि नगर हवाई अड्डा पहुंचे। जहां उनका स्वागत जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज, और अनुमंडल पदाधिकारी डॉ अनुपमा सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने किया। हवाई अड्डा स्थित लाउंज के निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों का काफिला अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर पहुंचा। जहां अतिथि भवन एक में उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से अधिकारियों ने जाएजा लिया।
*लोकार्पण का शिलापट्ट का निरीक्षण*
सचिव और अन्य अधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के लोकार्पण से संबंधित बन रहे सिलापट्ट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।
*वाल्मीकि प्रतिमा के समीप मुख्यमंत्री करेंगे पौधारोपण*
बताते चलें कि अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर परिसर में वाल्मीकि सभागार में परिसर के अंदर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा के समीप माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा लोकार्पण के समय पौधारोपण किया जाएगा।
----- 3 गज़ीबो का निर्माण
वाल्मीकि प्रतिमा के समीप शीलापट्ट के नजदीक निर्मित तीन गज़ीबो में सबसे पीछे वाले गजीबों को एक नंबर गज़ीबो के साथ जोड़ने हेतु सचिव कुमार रवि और चैतन्य प्रसाद ने निर्देशित किया।।
इस बाबत पूछे जाने पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों का जाएजा लिया जा रहा है। अतिरिक्त फोर्स की सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनाती की जाएगी। जिसमें ट्रैफिक पुलिस की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहेगी। लोकार्पण के समय स्थानीय अतिथियों को गेट नंबर 2 के नजदीक पंडाल लगाकर बैठने की व्यवस्था की जा सकती है ।
मालूम हो कि 5 मई 2022 को मुख्यमंत्री के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास वीडीयों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया था। जो 25 एकड़ भूमि में बनकर तैयार हुआ है। जिसकी लागत लगभग 120 करोड रुपए है।
*कन्वेंशन के मीटिंग हॉल का निरीक्षण*
कन्वेंशन के मीटिंग हॉल का निरीक्षण और जाएजा सचिव और अन्य अधिकारियों ने किया । वाल्मीकि डॉक्युमेंट्री को चलचित्र के माध्यम से चलाकर अधिकारी सभागार में संतुष्ट दिखे।
-----चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस l
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में चप्पा-चप्पा पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।पुलिस कप्तान ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं ।जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता।सुरक्षा के हर पहलू को ध्यान में रखकर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।
-----हवाई अड्डा मार्ग में की गई वार्केटिंग l
हवाई अड्डा से कन्वेंशन सेंटर जाने वाले मार्ग में हवाई अड्डा चौक तक बांस बल्ला लगाकर भवन निर्माण विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के निर्देश पर वार्केटिंग की गई है ताकि मुख्यमंत्री के काफिले को गुजरने में किसी व्यवधान का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, जिला चिकित्सा पदाधिकारी श्रीकांत दुबे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र, मेजर मुकेश चंद्र प्रसाद के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।