सीएम के आने से पहले चकाचक हुआ दरुआबारी गांव, अधिकारियों ने किया कैंप

सीएम के आने से पहले चकाचक हुआ दरुआबारी गांव, अधिकारियों ने किया कैंप
सीएम के आने से पहले चकाचक हुआ दरुआबारी गांव, अधिकारियों ने किया कैंप

सुस्त पड़े काम में आई तेजी, बदली गांव की सूरत

बगहा/ News11tv/
सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर दरुआबारी गांव में चहुंओर विकास कार्य धरातल पर दिखने लगा है। यात्रा के दौरान सीएम सरकारी कामकाज का जायजा लेंगे। ऐतिहासिक दलदलिया पोखर के साथ ही दलित बस्ती का भ्रमण भी करेंगे। इस दौरान सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेंगे। जल जीवन हरियाली मिशन के तहत ऐतिहासिक दलदलिया पोखर के जीर्णोद्धार के कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। नीतीश के आने से पहले प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं।

दरुआबारी गांव में युद्धस्तर पर हो रहा काम

सीएम नीतीश के आगमन को लेकर दरुआबारी गांव के दलदलिया पोखर पर कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है। पोखर के चारों ओर पेड़ों की रंगाई-पुताई, जर्जर पुलिया और सड़कों का निर्माण, गांव के कुआं पर रंग के अलावा गांव की गलियों के पक्कीकरण, सोख्ता का निर्माण जोरों पर है। सरकार की ओर से चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे। इसको लेकर भी विभागीय स्तर पर कार्य जोरों पर है।सरकारी योजनाओं के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक ना हो। इसको लेकर पुलिस प्रशासन की टीम दरुआबारी पोखरा पर कैंप कर रही है। बताते चलें कि दलदलिया पोखरा कुल 25.64 एकड़ भूमि में फैला है। जिसके जीर्णोधार का कार्य करते समय पोखरे के ईर्द-गिर्द लगभग 40 लोगों के द्वारा अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।इस बावत आरओ सह सीओ दीपक कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारी 40 लोगों में सात लोग जो विस्थापित भूमिहीन हैं।उनकी जांचोपरांत सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं 33 लोग जिनके पास अपना भूमि जो कदमहिया गांव में है। उन्हे वापस भेज दिया गया है।30 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवनद लदलिया पोखरा के समीप आठ डिसमिल जमीन पर सामुदायिक भवन बनेगा। इसके लिए भूमि चयनित कर ली गई है।जिसका शिलान्यास नीतीश कुमार करेंगे।