बाल विकास परियोजना के प्रधान लिपिक द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बाल विकास परियोजना में रिश्वतखोरी को लेकर विधायक ने की कार्रवाई की मांग
वाल्मीकि नगर विधायक ने पूर्व में भी भ्रष्टाचारियों पर जताया था कडा एतराज
बगहा/ प्रकाश राज/ News11tv/
बगहा दो प्रखंड के बाल विकास परियोजना के प्रधान लिपिक द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में प्रधान लिपिक विजय ने आंगनबाड़ी केंद्रों से घूस लेते दिख रहा है समाज कल्याण विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र पर टीएचआर वितरण और केंद्र संचालन में गड़बड़ी को लेकर वाल्मीकि नगर के विधायक रिंकू सिंह ने वीडियो के साथ अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में बाल विकास परियोजना के प्रधान लिपिक विजय कुमार का कहना है कि जो पैसा का वीडियो वायरल हो रहा है वह उधार लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पत्नी बीमार थी उसी के इलाज के लिए पैसा लिया जा रहा है। जबकि वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि रामपुर निवासी आंगनबाड़ी सहायिका के परिजन से पैसा लिया जा रहा है। नाम नहीं बताने की शर्त पर एक आंगनबाड़ी सहायिका ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से प्रत्येक महीना 25 सौ रुपया लिया जाता है। यह पैसा टीएचआर वितरण का होता है। बताया जा रहा है कि पंचायत स्तर पर कुछ लोग प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से पैसा वसूलते हैं। पैसे को इकट्ठा करके बड़ा बाबू को जाता है। वहीं बाल्मिकीनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि बाल विकास परियोजना में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व में भी मेरे पास शिकायत आ चुकी है। जिसको लेकर एक बार मैं बगहा दो कार्यालय मे गया था तथा सभी कर्मियों को इमानदारी से कार्य करने को कहा था। मेरे क्षेत्र में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा तो उसकी जगह जेल में होगी।